Oscars की नाइंसाफी पर फूटा दीपिका पादुकोण का गुस्सा
Jyoti Verma
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं.
उन्होंने साल 2023 में भारतीय फिल्म आरआरआर को ऑस्कर में प्रेजेंट किया था.
हाल ही में दीपिका ने ऑस्कर अवॉर्ड्स को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है.
दरअसल, दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है,इस दौरान वह लुई विटॉन शो के लिए तैयार होते हुए, मेकअप करवाते हुए नजर आ रही हैं.
दीपिका इस ब्रांड के द्वारा बतौर एंबेसडर चुनी गईं पहली इंडियन एक्ट्रेस हैं.
वीडियो में तैयार होते हुए दीपिका बातचीत कर रही हैं. इस दौरान वो ऑस्कर के बारे में बात करती हैं . इस दौरान उनसे पूछा गया कि वह किस ऑस्कर जीत से सबसे ज्यादा खुश हैं. इसपर उन्होंने एक्टर एड्रियन ब्रॉडी की जीत पर खुशी जताई. एड्रियन को फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए लिए ऑस्कर से नवाजा गया था.
एक्ट्रेस ने आगे भारतीय फिल्मों और टैलेंट को ऑस्कर न मिलने के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, '' भारत से कई बार ऑस्कर छीना गया. कई ऐसी फिल्में थीं जो इसकी हकदार थीं, चाहे वो फिल्में हों या टैलेंट. लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया.
इसके बाद उन्होंने 2023 में फिल्म आरआरआर को नाटू नाटू के लिए ऑस्कर मिलने के बारे में भी बताया.
उन्होंने कहा, '' मुझे याद है कि जब उन्होंने आरआरआर का नाम अनाउंस किया था, तब मैं ऑडियंस में बैठी थी. मैं इमोशनल हो गई थी. एक भारतीय होने के अलावा, मेरा उस फिल्म से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन वह एक बहुत बड़ा पल था. वह बहुत पर्सनल एक्सपीरियंस था.